Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नमक का प्रयोग घर में कैसे करें।


नमक का प्रयोग घर में कैसे करें।

नमक किसी को देना नहीं देना चाहिए और  सीधे सीधे किसी के हाथ में तो बिल्कुल नहीं

किसी बच्चे को किसी की नजर लग गई है तो सात बार एक चुटकी नमक उस पर से उतारकर उसे बहते पानी में बहा दें ...

नमक को स्टील यानी लोहे से बने बर्तन में कभी नहीं रखना चाहिए वास्तु व् प्राचीन मान्यता है कि नमक को हमेशा कांच के जार/डिब्बी/बर्तन में भरकर रखना चाहिए साथ ही इसमें एक लौंग डाल दें तो फिर सोने पे सुहागा... इससे घर में सुख-समृद्धि तो रहती ही है पैसों की भी कभी कमी महसूस नहीं होगी धन का आवागमन बना रहता है।

अगर मन में खिन्नता, भय, चिंता हो तो इसे दोनों हाथों में साबुत नमक भर कर कुछ देर रखे रहें, फिर शोचालय/वॉशबेसिन/ चलती नाली में डालकर ऊपर से पानी से बहा दें ...तत्काल राहत अनुभव होगी

घर में नमक युक्त पोछा तो सभी लगते ही है

अगर कोई रोगी हो तो उसके सोने के कमरे में एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकडे रखें इससे भी ...तत्काल राहत अनुभव होगी

Post a Comment

0 Comments